Rajasthan News: ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (JEN) पर वसूली का आरोप लगने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामला कोटा जिले की देवली खुर्द ग्राम पंचायत का है, जहां सेवा पखवाड़े के तहत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया था।

शिविर में नट समाज की कमला बाई और पिंकी नाम की महिलाओं ने शिकायत की कि बिजली विभाग के जेईएन संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उनसे 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
कमला बाई ने मंत्री के सामने बताया, संतोष मेरे घर आया और बोला कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास में आ गया है। मैंने कहा कि आप ग्राम सचिव नहीं हैं, मैं सचिव को जानती हूं। इस पर उसने कहा कि वो सचिव से ऊपर का अधिकारी है और सिर्फ 2 हजार रुपये मांग रहा है। जब मैंने मना किया तो बोला, आंटी जी, ज्यादा नहीं ले रहा हूं, सिर्फ 2 हजार ही तो मांग रहा हूं।
मौके पर मौजूद जेईएन ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन अन्य महिलाओं ने भी कमला बाई का समर्थन किया। कमला बाई ने अपना राशन कार्ड दिखाते हुए उस पर की गई आरोपी की लिखावट का प्रमाण भी पेश किया।
इस पर मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल बिजली विभाग का रेजिस्टर मंगवाया और लिखावट का मिलान कराया। प्राथमिक जांच में समानता मिलने के बाद उन्होंने रामगंजमंडी थाने के SHO मनोज सिकरवार को बुलाकर आरोपी जेईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- NIT चौपाटी विवाद: कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ, कहा- कभी वैध तो कभी बताया अवैध
- अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन, 168 मैचों के बाद कौन बेस्ट? किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के
- छात्र की संदिग्ध हालत में मौत: देर रात पार्टी में भोजन कर दोस्तों के साथ निकला था युवक, 2 दिन पहले था जन्मदिन
- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने वाले कंटेंट को हटाने का दिया आदेश…

