Rajasthan News: ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (JEN) पर वसूली का आरोप लगने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामला कोटा जिले की देवली खुर्द ग्राम पंचायत का है, जहां सेवा पखवाड़े के तहत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया था।

शिविर में नट समाज की कमला बाई और पिंकी नाम की महिलाओं ने शिकायत की कि बिजली विभाग के जेईएन संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उनसे 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
कमला बाई ने मंत्री के सामने बताया, संतोष मेरे घर आया और बोला कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास में आ गया है। मैंने कहा कि आप ग्राम सचिव नहीं हैं, मैं सचिव को जानती हूं। इस पर उसने कहा कि वो सचिव से ऊपर का अधिकारी है और सिर्फ 2 हजार रुपये मांग रहा है। जब मैंने मना किया तो बोला, आंटी जी, ज्यादा नहीं ले रहा हूं, सिर्फ 2 हजार ही तो मांग रहा हूं।
मौके पर मौजूद जेईएन ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन अन्य महिलाओं ने भी कमला बाई का समर्थन किया। कमला बाई ने अपना राशन कार्ड दिखाते हुए उस पर की गई आरोपी की लिखावट का प्रमाण भी पेश किया।
इस पर मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल बिजली विभाग का रेजिस्टर मंगवाया और लिखावट का मिलान कराया। प्राथमिक जांच में समानता मिलने के बाद उन्होंने रामगंजमंडी थाने के SHO मनोज सिकरवार को बुलाकर आरोपी जेईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- केरल में चरम गरीबी खत्म करने का दावा, CM विजयन ने किया ऐलान,कहा- राज्य में अब कोई अत्यंत गरीब परिवार नहीं
- ‘ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ सके…’, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की शुभकामनाएं, कहा- यह हमारी पहाड़ी संस्कृति का प्रतीक
- PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में किया रोड शो, राजधानीवासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, देखें Video …
- Khajuraho News: एयरपोर्ट अथॉरिटी पर 20 साल का टैक्स बकाया, 20 नोटिस के बाद कुर्की की तैयारी, वसूली जाएगी इतनी रकम
- प्रियंका गांधी पटना पहुंचीं, बछवारा में चुनावी सभा और करेंगी रोड शो, महागठबंधन को लेकर किया बड़ा बयान, जानें क्या है महा गठबंधन का प्लान?
