Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा फिर एक्शन मोड में नजर आए। रविवार देर रात उन्होंने दौसा-भरतपुर सीमा पर महवा स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर अचानक छापा मारा। कार्रवाई रात 11:15 बजे शुरू हुई और करीब 2:30 बजे तक चली।

जांच के दौरान फैक्ट्री में घी, मावा और दूध उत्पादों के उत्पादन में गंभीर अनियमितताएं और खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया। मौके से बड़ी मात्रा में पाम ऑयल के ड्रम और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी उत्पादों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं। डॉ. मीणा ने कहा कि यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दौसा सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और सुबह विस्तृत सैंपलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भजनलाल सरकार के कार्यकाल में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की यह एक और बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी वे कई जिलों में खाद्य, बीज और मिल्क उत्पाद फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब में प्रॉपर्टी मालिकों के लिए सरकार ने जारी किये निर्देश, जानिए क्या
- दो ज्वेलरी दुकानों में लाखों की चोरी, ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
- 4224 श्रमिकों के खातों में डीबीटी के जरिए CM धामी ने ट्रांसफर किए 12 करोड़ 89 लाख, कहा- श्रमिक हमारे राज्य के…
- रोहित-विराट को छोड़िए…इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोक डाले लगातार 5 शतक, गेंदबाजों के लिए बना खौफ
- घटा Maruti का दबदबा, Tata Motors और Hyundai की SUVs ने Top-10 Sales में बढ़ाई पकड़

