चंकी बाजपेयी, इंदौर। Indore theft: मध्य प्रदेश के इंदौर में त्योहारों की सुरक्षा के बीच शहर में चोरी, हत्या, लूटपाट जैसे गंभीर अपराधी घटनाएं सामने आई थी। इसी के तहत एक चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर खुलासा करते हुए तीन जिलों के रहने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान और 50 हजार नगद बरामद किए गए हैं।
डीसीपी कुमार प्रतीक के मुताबिक विजयनगर थाना क्षेत्र में आने वाले शोरूम में अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम नरेंद्र (20), सनी (23), सत्यम (21) हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने दोस्त के पास इंदौर में घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान लगातार पार्टियां करने के कारण उनके पास रुपए खत्म हो गए थे।
इसी को पूरा करने के लिए उन्होंने शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लैपटॉप, ब्रांडेड कंपनी की हैंड फ्री तीन हेडफोन सहित 50 हजार रुपए नगद सहित करीबन 6:30 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

