तनवीर खान, मैहर। रीवा आईजी द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 की मुहिम लगातार रंग ला रही है। मैहर पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर समाज को नशे की लत लगाने वाले तस्करों को दबोच रही है। इसी क्रम में देर रात थाना ताला पुलिस द्वारा ग्राम सनेही में आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटे भैया पटेल के घर में दबिश देकर आरोपी के घर के सामने रखी रेत के ढेर से नशीली कफ सिरप छान मारी।

READ MORE: पार्टी खत्म होते ही पैसों की तंगी: दोस्तों ने बनाया चोरी का प्लान, शोरूम को निशाना बनाकर साढ़े 6 लाख पर किया हाथ साफ

आरोपी के द्वारा 02 बोरियों में कफ सिरप भरकर उसे अपने घर के सामने रखी रेत के ढेर में छिपा दिया गया था और उसके ऊपर से लौकी की बेल लगा दी ताकि किसी को आरोपी की गतिविधियों पर संदेह न हो। पुलिस के द्वारा देर रात में ही जेसीबी की मदद से रेत को फैलवाकर उसमें से दो बोरियों में 286 शीशी कफ सिरप बरामद की गई। आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभईया पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी बड़ा टोला सनेही को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 327/25 धारा 8,21, 22एनडीपीएस एक्ट, 6/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 

READ MORE: ग्वालियर में 3 साल का मासूम लापता: अपहरण की आशंका, जंगल, पहाड़ों में ड्रोन से सर्च कर रही पुलिस, खेलते-खेलते घर से हुआ था गायब 

आरोपी के कब्जे से 57,629 रुपए कीमत की 286 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा 240 रुपए प्रति शीशी के हिसाब से कफ सिरप खरीदकर 300 रूपए प्रति शीशी के हिसाब से बिक्री कर अवैध लाभ कमाया जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से उक्त कफ सिरप विक्रेताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H