IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए गए हैं। एडम जैम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वारशुइस की टीम में वापसी हुई है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते। ऐसे में टॉस का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है। 

बता दें कि ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम के सिर से हार का डर खत्म हो जाएगा और सीरीज में उसकी स्थिति 2-1 की बढ़त के साथ मजबूत हो जाएगी।

5 T20 मैचों की सीरीज में का पहला T20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन, भारतीय टीम ने होबार्ट में खेले गए तीसरे T20 में जीत दर्ज की, जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। अब चौथे मुकाबले में दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला आज दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। उससे पहले आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 21 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, तो 12 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।

क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम को लेकर बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में स्थित है, जिसमें अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की और एक बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम सफल रही।

यहां पिछली बार साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हुआ था, जो ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट का पीछा करते हुए एक गेंद पहले 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 रनों के बीच रहता है, और तेज गेंदबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिलता है।

कहा देख पाएंगे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टी-20 मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास जियो नंबर होना चाहिए और उसमें रिचार्ज होना जरूरी है।

चौथे टी20 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H