Rajasthan By-Election: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल गर्म है। सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रोड शो के बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दोनों नेताओं पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता सरकार से नाराज है।

खाचरियावास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पहले झालावाड़ जाना चाहिए था, जहां हाल ही में स्कूल की छत गिरने से मासूम बच्चों की मौत हुई। उन्होंने सवाल उठाया जब राज्य में बच्चों की सुरक्षा खतरे में है, तो मुख्यमंत्री का ध्यान प्रचार पर क्यों है?

अंता की राजनीतिक स्थिति पर खाचरियावास ने दावा किया कि भाजपा वहां तीसरे नंबर पर है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री और वसुंधरा राजे का संयुक्त रोड शो भी जनता के मूड को नहीं बदल पाएगा।

पूर्व मंत्री ने आगे बढ़कर पूरी राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी हमला बोला। उनके मुताबिक, प्रदेश में हर दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है कहीं स्कूल की छत गिर रही है, कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं, बसों में आग लग रही है। सरकार पूरी तरह फेल है और जनता खुद इसका जवाब देने को तैयार है।

अंता उपचुनाव अब सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। दोनों दलों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं, जबकि जनता अपने फैसले का संकेत धीरे-धीरे देने लगी है।

पढ़ें ये खबरें