Rajasthan News: छठ पूजा और दीवाली की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (04829) आज शाम 4:15 बजे रवाना हुई। 16 कोच वाली यह ट्रेन 28 घंटे में 1350 किमी का सफर तय कर कल रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

कोचों की बात करें तो इसमें 2 सेकंड AC, 4 थर्ड AC, 8 स्लीपर, 2 जनरल कोच हैं. ट्रेन नंबर 04830, कल रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी बोले, “त्योहार में कोई यात्री परेशान न हो, इसलिए अतिरिक्त कोच लगाई गई है। बता दें कि गोरखपुर-जोधपुर (04830) 7 नवंबर को रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
पढ़ें ये खबरें
- Durg-Bhilai News Update: आवास विवाद में बीएसपी के पक्ष में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला… 7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर… निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त… हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर…
- 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासाः 2 बदमाशों ने 2 नाबालिग के साथ उतारा था मौत के घाट, सीने में घोंपा था चाकू
- मुंह ना खोल पाए इसलिए सुला दी मौत की नींद! पुलिस कस्टडी में हमले से घायल विनय त्यागी की थमी सांसें, मौत के साथ ही दफन हो गया 750 करोड़ का राज
- 20 रुपये को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान


