Rajasthan News: छठ पूजा और दीवाली की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (04829) आज शाम 4:15 बजे रवाना हुई। 16 कोच वाली यह ट्रेन 28 घंटे में 1350 किमी का सफर तय कर कल रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

कोचों की बात करें तो इसमें 2 सेकंड AC, 4 थर्ड AC, 8 स्लीपर, 2 जनरल कोच हैं. ट्रेन नंबर 04830, कल रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी बोले, “त्योहार में कोई यात्री परेशान न हो, इसलिए अतिरिक्त कोच लगाई गई है। बता दें कि गोरखपुर-जोधपुर (04830) 7 नवंबर को रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
पढ़ें ये खबरें
- 150 Years OF Vande Mataram : ‘वंदे मातरम्’ की गूंज से गूंजेगा छत्तीसगढ़, सालभर चलेगा राष्ट्रीय एकता और गौरव का महोत्सव, सीएम ने कहा – नई पीढ़ी में जगेगी राष्ट्रप्रेम और गर्व की भावना
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: पूर्व सीएम कमलनाथ ने फिर साधा निशाना, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग
- दगाबाज निकली पत्नि… प्रेमी संग मिलकर पति को लगाया ठिकाने, पति का दोस्त ही निकला कातिल
- गुजरात में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ : 22 करोड़ की अल्प्राजोलम बरामद, चार गिरफ्तार
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा 9 को, इन रंगों के कपड़े पहनकर आने पर नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए जरूरी दिशा निर्देश

