Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आदिवासी क्षेत्रों में मजबूती का संबल मिला है। भारतीय ट्राइबल्स पार्टी (BTP) के 45 प्रमुख नेता आज जयपुर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इस मौके पर डूंगरपुर के विधायक गणेश घोघरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने BTP छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय की वापसी से पार्टी फिर से मजबूत होगी।
कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा, “आदिवासी भाइयों के कारण ही कांग्रेस मजबूत थी। जब उन्होंने कुछ कारणों से हमारा साथ छोड़ा, तो पार्टी कमजोर हुई। BTP का गठन किन्हीं कारणों से हुआ, लेकिन अब घर वापसी हो रही है। उन्होंने आगे कहा, कुछ हमारी कमियां रहीं और कुछ लोगों ने आपको भ्रमित किया। इस देश के निर्माण में आदिवासी भाइयों का बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने अच्छे कानून लाकर आदिवासियों को सशक्त करने का काम किया है।
डोटासरा ने PESA एक्ट, वन अधिकार कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ही आदिवासी हितों की सच्ची रक्षक रही है। उन्होंने नए सदस्यों से अपील की कि आने वाले चुनाव में एकजुट होकर NDA को हराएं।
पढ़ें ये खबरें
- Durg-Bhilai News Update: आवास विवाद में बीएसपी के पक्ष में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला… 7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर… निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त… हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर…
- 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासाः 2 बदमाशों ने 2 नाबालिग के साथ उतारा था मौत के घाट, सीने में घोंपा था चाकू
- मुंह ना खोल पाए इसलिए सुला दी मौत की नींद! पुलिस कस्टडी में हमले से घायल विनय त्यागी की थमी सांसें, मौत के साथ ही दफन हो गया 750 करोड़ का राज
- 20 रुपये को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

