Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आदिवासी क्षेत्रों में मजबूती का संबल मिला है। भारतीय ट्राइबल्स पार्टी (BTP) के 45 प्रमुख नेता आज जयपुर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इस मौके पर डूंगरपुर के विधायक गणेश घोघरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने BTP छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय की वापसी से पार्टी फिर से मजबूत होगी।
कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा, “आदिवासी भाइयों के कारण ही कांग्रेस मजबूत थी। जब उन्होंने कुछ कारणों से हमारा साथ छोड़ा, तो पार्टी कमजोर हुई। BTP का गठन किन्हीं कारणों से हुआ, लेकिन अब घर वापसी हो रही है। उन्होंने आगे कहा, कुछ हमारी कमियां रहीं और कुछ लोगों ने आपको भ्रमित किया। इस देश के निर्माण में आदिवासी भाइयों का बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने अच्छे कानून लाकर आदिवासियों को सशक्त करने का काम किया है।
डोटासरा ने PESA एक्ट, वन अधिकार कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ही आदिवासी हितों की सच्ची रक्षक रही है। उन्होंने नए सदस्यों से अपील की कि आने वाले चुनाव में एकजुट होकर NDA को हराएं।
पढ़ें ये खबरें
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
- मऊगंज जिला अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत: मां की गोद में थम गई तीन महीने की जिंदगी, सिस्टम बेखबर!
