अमित पांडेय, सीधी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सीधी जिले के नगर कार्यवाह धीरज सिंह ने मानवता की अनुपम मिसाल पेश की है। इंदौर से भोपाल जा रही एक चार्टर्ड बस में यात्रा कर रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया। बस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे थे और उनका दिल धड़कना बंद हो गया था।

READ MORE: जमीन विवाद में सरपंच पति की दबंगई: हथियारबंद गुंडों के साथ घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट, महिला गंभीर घायल 

 तुरंत हरकत में आए धीरज सिंह ने बस में मौजूद डॉक्टर नीरज पाटीदार के साथ मिलकर बुजुर्ग को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। दोनों ने करीब 4-5 मिनट तक लगातार प्रयास किया। इसी बीच बस चालक ने सोनकच्छ के निजी अस्पताल में बस रोकी और बुजुर्ग को तुरंत भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर सीपीआर मिलने से जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

बस इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। अचानक एक यात्री ने चिल्लाकर कहा, “इनको कुछ हो गया है!” बस में अफरा-तफरी मच गई। पास बैठे धीरज सिंह ने स्थिति भांपते ही बुजुर्ग के पास पहुंचकर उनकी नब्ज चेक की। सांस बंद देखते ही उन्होंने डॉक्टर नीरज पाटीदार को बुलाया और दोनों ने मिलकर सीपीआर शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धीरज सिंह को बुजुर्ग की छाती दबाते देखा जा सकता है। यात्रियों ने बताया कि अगर ये दोनों न होते तो बुजुर्ग की जान जाना तय था।

READ MORE: युवक की हत्या से फैली सनसनीः दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट

धीरज सिंह संघ की ट्रेनिंग के कारण सीपीआर की जानकारी रखते थे। उन्होंने कहा, “संघ शाखा में हमें आपात स्थिति के लिए तैयार किया जाता है। आज वो ट्रेनिंग काम आई।” डॉक्टर नीरज पाटीदार ने भी धीरज की तारीफ करते हुए कहा कि टीमवर्क से जान बची। बुजुर्ग यात्री की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीपीआर की बेसिक जानकारी हर किसी को होनी चाहिए – ये किसी की जिंदगी बचा सकती है।

वीडियो नीचे लिंक पर देखें

https://x.com/lalluram_news/status/1986698259944112266

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H