एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों अपनी फिल्म एक कुड़ी (Ikk Kudi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और जिसे दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने लड़कियों की शादी करने की सही उम्र और बच्चों को लेकर बात किया है.

बता दें कि फिल्म एक कुड़ी (Ikk Kudi) के प्रमोशन के दौरान शहनाज से पूछा गया कि लड़कियों की शादी करने की सही उम्र क्या है? तो अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ’30 या 31. चाहें शादी करो या ना करो, लेकिन एग्स फ्रीज करा लो. मैंने प्लान किया है कि मैं ऐसा कुछ करूंगी, लेकिन मेरे पास अभी समय नहीं है.’
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
इस एक कुड़ी (Ikk Kudi) आगे बात करते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कहा- ‘मैं 31 साल की हूं और कभी-कभी ऐसी फीलिंग आती है कि मुझे मां बनना चाहिए. मैं बच्चों के लिए बहुत ज्यादा फील करने लग गई हूं. कभी-कभी मन करता है कि मां बन जाऊं. फिर सोचती हूं कि अभी टाइम है. फिर लगता है कि यही सही वक्त है. मुझे लगता है कि शादी का एक सही वक्त होता है, तो उसको कर लेना चाहिए. अगर तुम्हें बच्चा-वच्चा प्लान करना है तो.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी पॉपुलर हो गई हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपने करियर की शुरूआत किया था. हाल ही में उनकी फिल्म एक कुड़ी (Ikk Kudi) रिलीज हुई हैं. इसके अलावा वो गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ फिल्म सिंह वर्सेस कौर 2 (Singh vs Kaur 2) में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

