Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें समर्थक उन्हें खून से तोलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके एक्स हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें मीणा तराजू के एक पलड़े पर बैठे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, तिसाया ग्रामवासियों द्वारा खून से तोलकर किया गया सम्मान, यह मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा।

शनिवार (8 नवंबर) को हनुमान बेनीवाल उनके समर्थन में प्रचार करेंगे, जिससे चुनावी तापमान और बढ़ने की संभावना है। आरएलपी संयोजक बेनीवाल मांगरोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे नरेश मीणा अपने हटके प्रचार के लिए भी सुर्खियों में हैं। वह कभी ऊंट पर, तो कभी हाथी पर सवार होकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।
मीणा का उग्र स्वभाव भी लगातार चर्चा में है। हाल के दिनों में उनके दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह विरोधियों पर तीखे शब्दों में निशाना साधते दिख रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में वे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर भी टिप्पणी करते नजर आए। अंता उपचुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है जहां एक तरफ सियासी रणनीतियां तेज़ हैं, वहीं प्रचार के इन अनोखे तरीकों ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- गाबा में अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास: ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
- Ola स्कूटर 3 दिन बाद हुई खराब, उपभोक्ता फोरम ने ग्राहक के समर्थक में सुनाया फैसला, कंपनी को 1 लाख 36 हजार देने के निर्देश
- CG News : गोठान की भूमि पर भाजपा नेता का कब्जा, स्थगन आदेश के बाद भी बनाया जा रहा मकान
- CG News: अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरी बार FAIL हुई वार्ता, दोनों पक्षों में सीमा गतिरोध बरकरार ; पाकिस्तान बोला- अब बातचीत का कोई फायदा नहीं
