Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें समर्थक उन्हें खून से तोलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके एक्स हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें मीणा तराजू के एक पलड़े पर बैठे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, तिसाया ग्रामवासियों द्वारा खून से तोलकर किया गया सम्मान, यह मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा।

शनिवार (8 नवंबर) को हनुमान बेनीवाल उनके समर्थन में प्रचार करेंगे, जिससे चुनावी तापमान और बढ़ने की संभावना है। आरएलपी संयोजक बेनीवाल मांगरोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे नरेश मीणा अपने हटके प्रचार के लिए भी सुर्खियों में हैं। वह कभी ऊंट पर, तो कभी हाथी पर सवार होकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।
मीणा का उग्र स्वभाव भी लगातार चर्चा में है। हाल के दिनों में उनके दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह विरोधियों पर तीखे शब्दों में निशाना साधते दिख रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में वे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर भी टिप्पणी करते नजर आए। अंता उपचुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है जहां एक तरफ सियासी रणनीतियां तेज़ हैं, वहीं प्रचार के इन अनोखे तरीकों ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल बनाम एलजी पोस्टर वॉर, डमी स्कूलों पर दिल्ली HC की सख्ती
- सहरसा में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 239 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- CG News : खुला दूध व्यवसायियों की चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी, कहा- गलती से पाम्पलेट में खुला दूध का हुआ उल्लेख
- कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, उत्तर से बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

