Rajasthan News: जयपुर में वंदे मातरम को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।
खाचरियावास ने कहा, वंदे मातरम तो कांग्रेस का गीत है। हमारे कार्यालयों में हर कार्यक्रम से पहले यह गाया जाता है। भाजपा वालों को पहले खुद वंदे मातरम गाकर दिखाना चाहिए। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वे अपने कार्यालय में वंदे मातरम गा कर दिखाएं।

उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जयपुर के एक स्कूल में छात्रा की आत्महत्या के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि इस मामले में मिलीभगत की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को स्कूलों में गिरती छतों और बच्चों की मौत जैसी घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि केवल बयानबाजी पर।
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा था कि डोटासरा को वंदे मातरम के प्रति श्रद्धा नहीं है। दिलावर का कहना था कि यदि उनमें मातृभूमि के प्रति भावना होती, तो वे वंदे मातरम जैसे देशभक्ति गीत का विरोध नहीं करते।
राजस्थान की सियासत में वंदे मातरम एक बार फिर राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है, जहां दोनों दल एक-दूसरे पर राष्ट्रभक्ति को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- लकड़ी के गोदाम में भीषण आगजनी: कई किलोमीटर तक देखी गई लपटें, मची अफरा-तफरी
- मौत का मेलाः मार्बल लदे ई-रिक्शा से जा भिड़ी 2 बाइकें, मामा-भांजे की उखड़ी सांसें, 3 बच्चियों की हालत देख चीख पड़े लोग
- कट्टे की नोक पर महिला से दुष्कर्म: 7 दिनों तक बनाया बंधक, अलग-अलग ले जाकर मिटाई हवस, न्याय नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढ़ गई रेप पीड़िता
- 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6…लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के जड़कर इस भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
- ‘पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी’, गडकरी ने सरकारी काम में देरी को लेकर नौकरशाहों को सुनाई खरी-खरी
