इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के सिहाड़ा गांव में वक्फ ट्रिब्यूनल के नोटिस के बाद हलचल मची गई। गांव की जमीन को वक्फ संपत्ति बताने को लेकर मामला भोपाल तक पहुंच गया है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें नोटिस मिला है।
वक्फ बोर्ड कमेटी बोली- सिर्फ हमारी संपत्ति पर दावा किया
इस मामले में वक्फ ट्रिब्यूनल भोपाल ने 10 नवंबर को कलेक्टर और गांव के सरपंच-सचिव को बुलाया है। इधर, पीर मौजा कमेटी और वक्फ बोर्ड कमेटी खंडवा का कहना है कि हमारा दावा सिर्फ हमारी संपत्ति पर है, हमने पूरे गांव पर दावा नहीं किया है। बल्कि दरगाह की जमीन पर अपना दावा किया है।
वक्फ ट्रिब्यूनल ने कलेक्टर, सरपंच और सचिव को सुनवाई के लिए किया तलब
मामला करीब दस हजार की आबादी वाला सिहाड़ा गांव का यह है। वक्फ ट्रिब्यूनल भोपाल ने कलेक्टर, सरपंच और सचिव को 10 नवंबर को सुनवाई के लिए तलब किया है।
पूरा गांव उसी खसरा नंबर में आता है
दरअसल, ग्राम पंचायत ने कुछ समय पहले स्थानीय दरगाह के पास की फेंसिंग और अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में पीर मौजा सिहाड़ा कमेटी ने सीधे भोपाल वक्फ बोर्ड में शिकायत दर्ज करा दी। गांव के सरपंच प्रतिनिधि हेमंत सिंह चौहान ने कहा कि हमारे को जो नोटिस मिला, उसके अनुसार गांव की 14.0500 हेक्टेयर जमीन को वक्फ संपत्ति का दावा किया है। जबकि, पूरा गांव उसी खसरा नंबर में आता है। ग्राम पंचायत ने सिर्फ नियमों के तहत नोटिस दिया था।
10 नवंबर को होगी सुनवाई
वहीं, सिहाड़ा पीर मौजा कमेटी और वक्फ कमेटी जिला खंडवा का कहना है कि उन्होंने सिर्फ वह मौजूद दरगाह वाली जमीन पर हक जताया है, पूरा गांव उनका नहीं बताया गया है। अब मामला भोपाल वक्फ ट्रिब्यूनल में है। जहां 10 नवंबर को इस पूरे मामले पर सुनवाई होगी। गांव के लोग भी अब इस पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

