सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कथा कराने के लिए रंगदारी और वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां शनिवार को चार आरोपियों ने कलिंगा कंपनी के सहायक प्रबंधक को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
बदमाशों ने NCL ग्राउंड के पास बुलाया
दरअसल, NCL परियोजना अमलोरी में काम करने वाले कलिंग ओबी कंपनी के सहायक मैनेजर हेमंत डाकुआं और अन्य स्टाफ ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसमें उन्हें फोन करने वाले ने कहा, ‘कब से तुम्हें फोन कर रहे हैं, उठाते क्यों नहीं हो।’ इस दौरान उन्हें NCL ग्राउंड के पास बुलाया और कहा कि 1 लाख रुपए की जरुरत है।
बंधक बनाकर जमकर पीटा
दोनों जैसे ही ट्रामा सेंटर के पास ग्राउंड पर पहुंचे, वहां अंकित सिंह और डब्बू सिंह उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्हें NCL ग्राउंड के पास बने एक घर में ले गया जहां गुड्डू सिंह और उसका गनमैन नागेश मिश्रा पहले से मौजूद थे। यहां उन्हें बंधक बनाकर जमकर पीटा गया।
कथा कराने के लिए मांगे 30 लाख
इसके बाद आरोपियों ने उनसे कहा कि हमें कथा करानी है जिसके लिए 20 से 30 लाख रुपए की जरुरत है। मामला हाई प्रोफाइल होने पर एसपी को जानकारी दी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार को सख्त निर्देश दिए।
बनारस भागने के दौरान पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आधी रात को बनारस की तरफ भाग रहे मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह, अंकित सिंह, डब्बू सिंह समेत एक युवक को सोनभद्र से दबोचा गया। चोपन पुलिस के सहयोग से कोतवाली बैढ़न लाया गया। आरोपियों के विरुद्ध रंगदारी वसूलने, गुंडागर्दी और मारपीट करने समेत कई BNS की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कोर्ट में किया पेश
सिंगरौली शहर सीएसपी पीएस परस्ते का कहना है कि फरियादियों ने पहले पूरी घटना नहीं बताई थी। इस कारण आरोपियों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

