Patna Roof Collapse: राजधानी पटना से सटे दानापुर दियारा क्षेत्र से रविवार देर रात एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित मानस बाजार में एक पुराने और जर्जर मकान की छत अचानक ढह जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। चारों ओर मातम का माहौल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

सो रहे परिवार पर भरभराकर गिरा छत

यह घटना उस समय घटी जब, मोहम्मद बबलू अपने परिवार के साथ रात में खाना खाने के बाद घर के अंदर सोए हुए थे। उनके साथ उनकी पत्नी रोशनी खातून और तीन बच्चे रुकसार, मो. चांद और चांदनी भी मौजूद थे। यह मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। देर रात अचानक पूरा छत भरभराकर गिर पड़ा। भारी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बबलू और उनका परिवार छत के मलबे में दब चुका था।

ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए अपने स्तर से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने फावड़ा, बेलचा और हाथों से मलबा हटाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मलबे को हटाया और सभी को बाहर निकाला, हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मलबे के अंदर ज्यादा देर तक दबने से परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अकीलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। अकीलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, मकान काफी पुराना और कमजोर स्थिति में था, जिसकी वजह से छत अचानक ढह गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मजदूरी कर परिवार चलाता था बबलू

जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहम्मद बबलू मजदूरी का काम करते थे और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। घर की मरम्मत लंबे समय से नहीं हो सकी थी, जिससे मकान कमजोर होता चला गया। इसी जर्जर मकान ने आखिरकार पूरे परिवार को लील लिया। एक साथ पांच लोगों की मौत से मानस बाजार और पूरे मानस पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के हर घर में मातम है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, होटल मौर्य में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…