शिखिल ब्यौहार, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश भी हाई अलर्ट है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल बैठक ली। इस बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी VC से शामिल हुए।

इस हाई लेवल सुरक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह के साथ भय का माहौल न बनने के निर्देश दिए है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने VC ली है, जो निर्देश मिले हैं वह पूरी तरह से स्पष्ट है कि किसी प्रकार का भय का वातावरण निर्मित नहीं होने देना है, लेकिन अलर्टनेस जरूर बनाकर रखनी है। ऐसे वाहन जो संदिग्ध है कहीं पर रखे हुए हैं या फिर रुक रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘काम करने की भावना पवित्र है तो ईश्वर भी मदद करते हैं’, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- लापरवाही करने वाले सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई

साथ ही बहुत सारे इंटेलिजेंस पॉइंट को एक्टिव करने की बात CM ने कही है। जिले का जो स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर है उसके जरिये भी विधिवत संदिग्ध गतिविधियों को मॉनिटर रखने की निर्देश दिए गए हैं। इसे एक्टिवेट भी किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में सभी लोगों से आग्रह भी किया गया है कि जिसको कहीं भी कोई अनावश्यक या संदिग्ध टाइप की कोई गतिविधि होती हुई दिखती है या आभास होता है तो उसके संबंध में सूचना तत्काल दी जाए।

ये भी पढ़ें: सरदार पटेल की जयंती पर एकता पदयात्रा रैलीः सीएम डॉ मोहन हुए शामिल, विधानसभा में पूर्व CM सुंदरलाल पटवा को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली ब्लास्ट को बताया बेहद दुखद

भोपाल पुलिस कमिश्नर बोले- एक्टिव मोड पर हैं अधिकारी

इधर, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी के आला अधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों मे भोपाल पुलिस की नज़र है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। चेकिंग अभियान में बाहर से आने वाले वाहनों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। किराएदार वेरिफिकेशन पर जोर दिया जाएगा। देर रात डीजीपी की कॉन्फ्रेस के बाद सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H