Rajasthan News: भीलवाड़ा। राजस्थान के रायपुर से बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगा है। आरोपों से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार देर रात भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी बंशीलाल माली ने बताया कि उनकी जमीन पर विधायक लादूलाल पितलिया ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने तहसीलदार से तरमीम (सीमांकन) कराई, लेकिन विधायक उसे भी नहीं मान रहे। विरोध करने पर विधायक ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने ग्रामीणों को मौके से भगा दिया। बंशीलाल माली ने कहा, कहीं सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए मजबूरन कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ा। हम न्याय चाहते हैं और अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाना चाहते हैं।
वहीं, बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, मैंने यह जमीन करीब 15 साल पहले नारायण लाल शर्मा पनोतिया से खरीदी थी। जिस जगह पर कब्जा दिया गया था, उसी पर निर्माण हो रहा है। अगर किसी को कोई शक है तो जांच करा ले। विधायक ने इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि विरोध राजनीति से प्रेरित है।
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की दहशत, मवेशी का किया शिकार, सड़क पार करते दिखे 4 Tiger
- काम के दौरान कांडः पेंटिंग कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम
- Raipur News : राजकुमार कॉलेज से नगर निगम ने वसूला डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बकाया संपत्तिकर, 14 साल बाद की कार्रवाई
- वीर बाल दिवस पर CM साय ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, साहिबजादों की शहादत को किया नमन, कहा – साहिबजादों की वीरता और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता

