Rajasthan News: भीलवाड़ा। राजस्थान के रायपुर से बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगा है। आरोपों से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार देर रात भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी बंशीलाल माली ने बताया कि उनकी जमीन पर विधायक लादूलाल पितलिया ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने तहसीलदार से तरमीम (सीमांकन) कराई, लेकिन विधायक उसे भी नहीं मान रहे। विरोध करने पर विधायक ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने ग्रामीणों को मौके से भगा दिया। बंशीलाल माली ने कहा, कहीं सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए मजबूरन कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ा। हम न्याय चाहते हैं और अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाना चाहते हैं।
वहीं, बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, मैंने यह जमीन करीब 15 साल पहले नारायण लाल शर्मा पनोतिया से खरीदी थी। जिस जगह पर कब्जा दिया गया था, उसी पर निर्माण हो रहा है। अगर किसी को कोई शक है तो जांच करा ले। विधायक ने इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि विरोध राजनीति से प्रेरित है।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल एयरपोर्ट CCS सर्वे में फिर बना देश में नंबर-1: खजुराहो को भी टॉप रैंकिंग; यात्रियों ने जताया पूरा भरोसा
- सदर अस्पताल की लगातार मिली रही थी शिकायत, निरीक्षण के दौरान मिली कमियां, डीएस को हटाने का निर्देश
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश- भारत रत्न और पद्म अवॉर्ड उपाधि नहीं, इसे नाम का हिस्सा बनाना गलत
- बड़ी खबर : SIR के बाद UP से कटेंगे 2.89 करोड़ नाम, 1.11 करोड़ वोटर्स को नोटिस जारी, जमा करने होंगे दस्तावेज
- CG Weather Update : उत्तरी इलाकों में ठंड से राहत की उम्मीद, 3 डिग्री तक तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

