अमित पवार, बैतूल। Betul Farmer Attempt Suicide: मध्य प्रदेश में एक बार फिर किसान की लाचारी और बेबसी की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। बैतूल के ग्राम चिचला ढाना में एक किसान ने कर्ज और खराब फसल से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने समय रहते उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

70 हजार का कर्ज लेकर बोई थी सोयाबीन की फसल

50 वर्षीय किसान कालूराम ने बताया कि उसके ऊपर करीब 70 हजार रुपए का कर्ज है। उसने ठेके पर 17 एकड़ खेत डेढ़ लाख रुपए में लेकर सोयाबीन की फसल बोई थी। लेकिन अचानक हुई बारिश ने उसकी पूरी फसल बर्बाद कर दी। लोगों से लिया कर्ज लौटाने का दबाव और लगातार बढ़ते आर्थिक तनाव ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। 

घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश 

मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। किसान घर पर अकेला था। इस दौरान उसने कीटनाशक पी लिया। परिवार वाले लौटे तो वह बेहोशी की हालत में मिला। जिसके बाद उसे तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए।

डॉक्टरों की निगरानी में किसान

फिलहाल किसान का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर उस हकीकत को सामने लाती है, जहां कर्ज और फसल की नाकामी किसानों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H