Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को राज्यभर में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा। जयपुर और सवाई माधोपुर में कृषि विभाग से जुड़े दो अफसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए, जबकि नागौर में एक एएसआई को भी एसीबी ने दबोचा।

जयपुर में सहायक सचिव गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर की एसआईयू इकाई ने कृषि उपज मंडी समिति, सूरजपोल में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि मंडी लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकारी ने घूस मांगी थी। सत्यापन के बाद डीआईजी अनिल कायल के निर्देशन और एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
सवाई माधोपुर में कृषि अधिकारी पर कार्रवाई
वहीं सवाई माधोपुर में एसीबी ने उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अनुपम गोयल को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया था कि गंगापुर सिटी में उसकी खाद-बीज की दुकान से संबंधित रिपोर्ट का निस्तारण करने के लिए अधिकारी पैसे मांग रहा था। सत्यापन के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के डीआईजी राजेश सिंह की देखरेख में, एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
