Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को राज्यभर में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा। जयपुर और सवाई माधोपुर में कृषि विभाग से जुड़े दो अफसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए, जबकि नागौर में एक एएसआई को भी एसीबी ने दबोचा।

जयपुर में सहायक सचिव गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर की एसआईयू इकाई ने कृषि उपज मंडी समिति, सूरजपोल में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि मंडी लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकारी ने घूस मांगी थी। सत्यापन के बाद डीआईजी अनिल कायल के निर्देशन और एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
सवाई माधोपुर में कृषि अधिकारी पर कार्रवाई
वहीं सवाई माधोपुर में एसीबी ने उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अनुपम गोयल को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया था कि गंगापुर सिटी में उसकी खाद-बीज की दुकान से संबंधित रिपोर्ट का निस्तारण करने के लिए अधिकारी पैसे मांग रहा था। सत्यापन के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के डीआईजी राजेश सिंह की देखरेख में, एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की दहशत, मवेशी का किया शिकार, सड़क पार करते दिखे 4 Tiger
- काम के दौरान कांडः पेंटिंग कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम
- Raipur News : राजकुमार कॉलेज से नगर निगम ने वसूला डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बकाया संपत्तिकर, 14 साल बाद की कार्रवाई
- वीर बाल दिवस पर CM साय ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, साहिबजादों की शहादत को किया नमन, कहा – साहिबजादों की वीरता और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता

