जालंधर। जालंधर में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक विदेशी नंबर से फोन आया जिसके बाद उन्हें यह धमकी मिली है। साथ ही गैंगस्टर ने उनसे 5 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। रमन अरोड़ा ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दे दी है। पुलिस में शिकायत होने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दे कि सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा भ्रटाचार के मामले में फंस चुके है।

जानकारी के अनुसार रमन ने इस विषय को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, खबरों की माने तो 8 नवंबर को आई थी फिरौती की कॉल
बताया जा रहा है कि विधायक रमन अरोड़ा को विदेशी नंबर से फिरौती मांगी गई है। पहली बार जब फोन आया तो उन्होंने नहीं उठाया और जब दूसरी बार फोन आया तो विधायक को गैंगस्टर ने धमकी दी। गैंगस्टर ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और न देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।

जांच में जुटी पुलिस

विधायक की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई थी उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। वहीं इस मामले पर अभी तक न तो रमन अरोड़ा का कोई बयान सामने आया है और न ही पुलिस की तरफ से।