सुप्रिया पांडेय, रायपुर. पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद खात्मे को लेकर कांग्रेस की अपनाई गई नीति का लाभ भाजपा उठा रही है. धनेंद्र साहू ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पारदर्शिता है तो आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पूरी सूची जारी की जाए. यह भी बताया जाना चाहिए कि अब तक कितने नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, कितने मारे गए हैं और कितनों को गिरफ्तार किया गया है. (नक्सलवाद के खत्मे पर धनेंद्र साहू का बड़ा बयान)

17 नवंबर से धान खरीदी होगी शुरू : धनेंद्र साहू

धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर ऐसी स्थिति बनाई जा रही, जिससे किसान गैरवाजिब दाम पर अपने धान को बेचने के लिए मजबूर हो जाएं. धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस ने समर्थन मूल्य पर सोसायटी के माध्यम से धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था की थी. भाजपा किसानों की धान पूरी तरह से नहीं खरीदने की साजिश रच रही है, लेकिन अब जानकारी है कि 17 नवंबर से खरीदी शुरू होगी, क्योंकि 15 और 16 तारीख को शनिवार-रविवार है.

आगे कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा. कर्मचारी हड़ताल पर हैं. टोकन तुहर द्वार ऐप से टोकन इश्यू नहीं हो रहा है. पोर्टल बंद है. धान खरीदी केंद्रों में अब तक सफाई नहीं हुई. सरकार जवाब देने की स्थिति में नहीं है. उनका कहना है कि जानबूझकर ऐसी स्थिति बनाई जा रही ताकि किसान गैरवाजिब दाम पर धान बेचने को मजबूर हो जाएं.

एक साल में बंद हो जाएगी महतारी वंदन योजना : धनेंद्र साहू

साय सरकार की फ्लैगशीप महतारी वंदन योजना को लेकर धनेंद्र साहू ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में एकमात्र योजना जारी थी, जिसमें अब हितग्राहियों के नाम काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव के दौरान घोषणापत्र में  कहा गया था कि योजना का लाभ कलेक्टर की धर्मपत्नियों को भी मिलेगा, लेकिन अब तो नए नियम लाकर हितग्राहियों की संख्या घटाई जा रही है. यह योजना भी एक साल में बंद हो जाएगी.

धनेंद्र साहू ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत का किया दावा 

बिहार चुनाव में एग्जिट पोल को लेकर धनेंद्र साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ. उपद्रव और साठगांठ के मामले सामने आए. मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया. सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है. एक्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि यह पूरी तरह सही नहीं हैं, भाजपा के प्रयासों के बावजूद महागठबंधन की सरकार बनेगी.

SIR के नाम पर फर्जीवाड़ा : धनेंद्र साहू 

छत्तीसगढ़ में जारी एसआईआर प्रक्रिया को धनेंद्र साहू ने खानापूर्ति बताया है. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. निर्वाचन आयोग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की जाएगी. इसके बाद एसआईआर को लेकर बैठक की जाएगी.

भाजपा में अंतर्कलह बढ़ रहा : पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू

भाजपा संगठन विस्तार में देरी को लेकर धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक पार्टी होने का ढिंढोरा पीटती है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन नियुक्ति नहीं हो पा रही है. भाजपा में झगड़े बढ़ रहे हैं.

दवाओं की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित करें सरकार : धनेंद्र साहू 

नकली खाद-दवाओं के गंभीर आरोप पर धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही नकली खाद-दवाओं का बाजार बढ़ गया है, सरकार कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है. दवाओं की जांच के लिए कोई मशीन नहीं है. सरकार को प्रयोगशाला स्थापित करनी चाहिए.