शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एसआईआर (SIR) को लेकर बैठक की। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीटिंग खत्म होने के बाद कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। बीएलओ डोर टू डोर नहीं पहुंच रहे है। कई तरह की शिकायतें आ रही है। एक भी वोट नहीं काटने देंगे। भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र को नेस्तनाबूद करेंगे। सभी जिलों में पहुंचकर आमजन का जागरूक करेंगे।
एमपी कांग्रेस ने बुधवार को SIR को लेकर बैठक बुलाई। जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में तय किया गया कि संगठन इस संवेदनशील मुद्दे पर पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करेगी।
ये भी पढ़ें: शिक्षक को बनाया BLO, तनाव में आकर लगा ली फांसी, स्कूल में फंदे से लटका मिला शव
काम नहीं कर रहे BLO-अधिकारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि बीएलओ डोर टू डोर नहीं पहुंच रहे है। 70 फीसदी शिकायत BLO और अधिकारी के काम नहीं करने की आ रही है। कांग्रेस ने पांच बार चुनाव आयोग में शिकायत की है। फील्ड पर अलग-अलग परेशानी है, SIR के नाम पर धोखा किया जा रहा है।
PCC ने कहा- दावे आपत्ति के लिए तैयार
पटवारी ने बताया कि SIR को लेकर विधानसभा प्रभारी बनाए गए है, BLA नियुक्त किए गए है। सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। 2003 की वोटर लिस्ट सभी दस्तावेजों के साथ मांगी है। 2024 की लिस्ट भी मुहैया कराए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक भी वोट हम काटने नहीं देंगे। बीजेपी के षड्यंत्र को हम निस्तेनाबूत करेंगे। सभी जिलों में जाकर जन जागरण करेंगे, ब्लॉक स्तर पर 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता तैनात हैं। दावे आपत्ति के लिए भी हम तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: निष्कासित पार्षद अनवर कादरी के मामले में कोर्ट जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- अभी दोष साबित नहीं, हिंदू मुसलमान करने के लिए खत्म की गई पार्षदी
निष्पक्ष होकर करवाए एसआईआर- नेता प्रतिपक्ष
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर एसआईआर करवाए। इलेक्शन कमीशन की वोटर लिस्ट में सर्च के ऑप्शन नहीं है। आप मतदाता सूची सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा आयोग ने कैसे राष्ट्रीय स्तर पर गड़बड़ी कर रखी है। सबसे पहले सर्च इंजन चालू करना चाहिए, ताकि आम आदमी अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकें।
इलेक्शन कमीशन से करेंगे शिकायत
सिंघार ने यह भी कहा कि जब चुनाव आयोग गड़बड़ी कर रहा है तो वोटर कैसे अपना नाम जोड़ पाएगा, यह प्रश्न है ? मैं पहले कह चुका हूं कई लाख नाम काटने की तैयारी है। वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने समीक्षा की है और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

