फिल्लौर। पंजाब के फिल्लौर शहर के मुहल्ला भंडेरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ट्रांसजेंडर महिला अलीशा (पूर्व नाम आकाश) नग्न अवस्था में गलियों में घूमने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने उसे ढककर घर के अंदर ले जाया, लेकिन मोहल्ला निवासियों में गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत देकर अलीशा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला ?
मुहल्ला भंडेरा की निवासी पम्मी ने बताया कि अलीशा उनके घर के पास रहती है। वह खुद को ‘महंत’ बताती है, लेकिन उसके तौर-तरीके महंत जैसे नहीं हैं। अलीशा हमेशा छोटे कपड़े पहनकर गली में घूमती रहती है। एक दिन मोहल्ले में किसी की मौत हो गई थी। शोक जताने आई महिलाओं ने अलीशा से सही ढंग के कपड़े पहनने को कहा, क्योंकि वह अर्ध-नग्न (छोटे कपड़ों) में घूम रही थी।

पम्मी के मुताबिक, यह सुनकर अलीशा भड़क गई। उसने गुस्से में आकर सारे कपड़े उतार दिए और पूरी तरह नग्न होकर गलियों में घूमने लगी। आसपास के लोगों ने उसे रोका, नग्न शरीर को ढककर घर के अंदर ले गए। घटना के बाद मोहल्लावासियों ने फिलौर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराईं।
पहली बार नहीं, पहले भी कर चुकी अश्लील हरकतें
निवासियों का कहना है कि यह घटना पहली बार की नहीं है। इससे पहले भी अलीशा अश्लील हरकतें कर चुकी है। उन पर आरोप है कि रात के समय उसके घर कुछ नौजवान आते हैं, जिससे इलाके का माहौल खराब होता है। लोगों की मांग है कि अलीशा कानून के दायरे में रहे, वरना उसे मोहल्ले से बाहर निकाला जाए।
अलीशा का पक्ष
‘लोग मुझे लड़का कहकर तंग करते थे’
दूसरी ओर, अलीशा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ लोग उसे लगातार तंग-परेशान कर रहे थे। वे उसे ‘लड़का’ कहकर चिढ़ाते थे। गुस्से में आकर उसने खुद को लड़की साबित करने के लिए सारे कपड़े उतार दिए। अलीशा का दावा है कि वह ट्रांसजेंडर है और महंत के रूप में रहती है।
पुलिस जांच शुरू, कार्रवाई की मांग
फिलौर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी हैं। एसएचओ ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। अगर अश्लीलता या सार्वजनिक शांति भंग करने के सबूत मिले, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मोहल्ले में तनाव का माहौल है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे है।
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….
- भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
- गर्लफ्रेंड ने छत पर मिलने बुलाया, पिता ने प्रेमी को छत से दे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती
- ट्रंप को नोबेल गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन, कहा- अवॉर्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते


