चेतन योगी, देवास। एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड डीएसपी की उनके घर में ही मौत हो गई। घटना शहर के विजयनगर इलाके की है जहां घर के बाहर बैठे रिटायर्ड डीएसपी की छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे को हटाकर डीएसपी के शव को बाहर निकाला गया है।
राहत बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना को देखते हुए देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, भारी पुलिस बल तथा जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए तेजी से बचाव कार्य जारी है।
समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी
प्रशासन ने प्राथमिकता से मौके को घेराबंदी कर रेस्क्यू टीमों को तैनात किया है। घटना बेहद दुखद बताई जा रही है, वहीं अधिकारियों ने जल्द से जल्द प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए हैं। समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

