शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आम जनता से जुड़ी हुई जरूरी खबर सामने आई है। SIR (Special Intensive Revision विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान रहे। मामले को लेकर साइबर क्राइम ने एडवाइजरी जारी की है।

बताया गया है कि साइबर अपराधी SIR को लेकर फेक कॉल लगाते है। फर्जी कॉल कर लोगों से OTP मांगते हैं। SIR APK फाइल नाम से ठग फर्जी एपीके इंस्टॉल करते हैं। सावधान रहें, सुरक्षित रहें

बड़ी खबरः देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर ग्रामीण

साइबर क्राइम ने ये जारी की एडवाइजरी

  1. यदि किसी अनजान व्यक्ति का फोन आए और वह कहे कि “आपके SIR फॉर्म के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा गया है, कृपया वह हमें बता दें,” तो किसी भी स्थिति में OTP साझा न करें। आप स्पष्ट रूप से कहें कि मैं इस विषय में केवल ऑफिस जाकर बात करूंगा, या अपने BLO से ही संपर्क करूँगा….

यदि इसके बाद भी फोन करने वाला व्यक्ति दबाव डाले, धमकी दे या OTP बताने पर जोर दे, तो तुरंत पुलिस की मदद लें, अपने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दें, और OTP किसी भी व्यक्ति को न दें, चाहे वह खुद को किसी भी विभाग का कर्मचारी बताए।

  1. कोई भी सरकारी एजेंसियाँ कभी भी CALL, WhatsApp, SMS या APK फाइल के माध्यम से OTP, बैंक खाते आदि की जानकारी नहीं मांगती हैं, जानकारी किसी से सांझा न करें।
  2. इस प्रकार की किसी SIR.apk file को डाउनलोड या इंस्टॉल न करें। आपके मोबाइल से कॉन्टैक्ट्स, फोटो, मैसेज, और बैंकिंग जानकारी चोरी हो सकती है। आपके SMS पढ़कर आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है। सोशल मीडिया, ईमेल और UPI ऐप्स के लॉगिन क्रेडेंशियल्स चुराए जा सकते हैं। आपके मोबाइल में वायरस या मालवेयर डाला जा सकता हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H