अमृतसर। पंजाब में आने वाले दिन अब कड़ाके की ठंडी पड़ने वाली है। मौसम का मिजाज बदलने के साथ अब लोगों को अधिक ठंडी का अहसास होगा। पहाड़ी इलाकों में होने वाले मौसम परिवर्तन का असर पंजाब में भी दिखाई देगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में यह बदलाव और तेज़ महसूस होगा, जिसके चलते सर्दी ने अचानक ही पकड़ मज़बूत कर ली है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सुबह और रात के तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण जल्द ही धुंध का असर भी दिखने लगेगा।
5 डिग्री गिरा पारा
पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान कई दिनों से सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसा सबसे गरम ज़िला रहा, जहां 29.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आने वाले एक सप्ताह के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि मौसम साफ रहेगा लेकिन अगले पाँच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।
- ‘ट्रंप ने ईरान में मचाई तबाही… वो क्रिमिनल हैं’, US प्रेसिडेंट पर खामेनेई ने साधा निशाना, बोले – अमेरिका का मकसद ईरान पर कब्जा जमाना
- Punjab Weather Update : पंजाब के 6 जिलों में भारी कोहरा, यहां इस दिन बारिश की संभावना है
- बेटी के अपहरण के बाद न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, हत्या की आशंका, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
- समस्या, सुनवाई और समाधानः जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का जनता को मिल रहा लाभ, शिकायतें मिलते ही तुरंत किया जा रहा निस्तारण
- IND vs NZ 3rd ODI: 36 साल का ये सूखा खत्म कर पाएगी न्यूजीलैंड? अगर इंदौर में जीती तो रच डालेगी इतिहास


