अमृतसर। पंजाब में आने वाले दिन अब कड़ाके की ठंडी पड़ने वाली है। मौसम का मिजाज बदलने के साथ अब लोगों को अधिक ठंडी का अहसास होगा। पहाड़ी इलाकों में होने वाले मौसम परिवर्तन का असर पंजाब में भी दिखाई देगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में यह बदलाव और तेज़ महसूस होगा, जिसके चलते सर्दी ने अचानक ही पकड़ मज़बूत कर ली है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सुबह और रात के तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण जल्द ही धुंध का असर भी दिखने लगेगा।
5 डिग्री गिरा पारा
पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान कई दिनों से सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसा सबसे गरम ज़िला रहा, जहां 29.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आने वाले एक सप्ताह के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि मौसम साफ रहेगा लेकिन अगले पाँच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।
- ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म, देवर और बेटे ने रंगे हाथ पकड़ा
- Bharatiya Kisan Sangh की ‘शंखनाद रैली’, बर्बाद हुई फसल समेत रिकवरी के आधार पर गन्ने का मूल्य देने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …
- टैरिफ की मार के बाद भारत-अमेरिका के बीच हुई पहली डील ; जरूरत की 10% गैस US से खरीदेगा भारत, पेट्रोलियम मंत्री का दावा- घरेलू सिलिंडर की कीमतों में आएगी कमी
- सोम प्रदोष व्रत आज: दुर्लभ योग में करें शिव अभिषेक, मिलेगा कई गुना अधिक शुभ फल

