गुरदासपुर। पंजाब में गोली चलने की घटना में लगातार बढ़त देखी जा रही है। ताजा खबर सामने आई है, जिसके अनुसार गुरदासपुर के पूर्व विधायक हरबंस सिंह घुम्मन के पोते पहलजीत सिंह पर हमला किया गया है। उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार पहलजीत अपने खेत से वापिस आ रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें से 3 गोलियां उन्हें लगीं और वह जमीन पर गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह हमला किस कारण किया गया, इसकी जांच जारी है। वहीं पुलिस आस-पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। परिवार वाले इस घटना से सदमे में है। सब जानना चाह रहे है कि आखिर कौन लोग थे जो हमला करने आए थे।