Rajasthan News: जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के साढ़े चार से पांच बजे के बीच एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।
गुजरात के जामनगर से बाबा रामदेवरा के दर्शन के लिए निकले छह दोस्तों की ब्रेजा कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे की मजबूत लोहे की रेलिंग से जा टकराईं। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि रेलिंग कार के इंजन को चीरते हुए सीधे ड्राइवर की सीट तक पहुंच गई और ड्राइवर के पैर व पेट में गहराई तक घुस गई। हादसा बागोड़ा थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव के पास हुआ। मृतक युवक की पहचान 31 वर्षीय जिगर पटेल पुत्र मुकेशभाई पटेल, निवासी जामनगर के रूप में हुई है। वह खुद कार चला रहा था, इसलिए पूरी टक्कर का असर उसी पर पड़ा।

बागोड़ा थाने के एएसआई नरसाराम ने बताया कि एक्सप्रेस-वे की एक लेन मरम्मत के कारण बंद थी। वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया जा रहा था। इसी दौरान ब्रेज़ा कार लेन बदलते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग से टकरा गईं।
हादसे के बाद जिगर के साथियों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और उसे बागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भीनमाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जिगर ने दम तोड़ दिया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। चमत्कारिक रूप से कार में सवार जिगर के पांच अन्य दोस्त पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘हर कोई ड्यूटी से बचेगा तो चुनाव कैसे होगा’, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईकोर्ट से झटका, सिंगल बेंच के अंतरिम आदेश को रखा बरकरार
- CG News : स्कूलों के समय में हो सकता है बदलाव, बच्चों को शीतलहर से बचाने सभी डीईओ को दिशा निर्देश जारी
- ‘रूटेड इन लेगेसी, राइजिंग टू टुमॉरो’ की अवधारणा होगी विकास का आधार, इसी तर्ज पर होगा कानपुर का डेवलपमेंट
- छत्तीसगढ़ : IT के फर्जी अधिकारी बनकर मारी रेड, कार में पहुंचे थे सात लोग, डॉक्टर के घर घंटों ली तलाशी, शहर में मचा हड़कंप
- सड़क पर मवेशियों की मौत मामले में हाईकोर्ट का कड़ा रुख, नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- जवाबदेही तय होने के बाद भी हो रही घटनाएं, दिए ये निर्देश

