कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में जिला प्रशासन ने 8 हजार 6 सौ वर्गफीट शासकीय जमीन को मुक्त कराई है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क बना रही थी। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी की जेसीबी मशीन भी जब्त की है।

नवविवाहित महिला की मौत: संदिग्ध हालत में झुलसी थी, अस्पताल में डाइन डिक्लेरेशन बयान बना जांच का आधार

दरअसल मामला चरगवां रोड के घुंसौर गांव का है। जेएमडी इंटरप्राइजेज एन्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी के अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। आम रास्ता बंद कर कंपनी के द्वारा जबरन सड़क बनाने की शिकायत हुई थी।

दिल दहला देने वाली घटना: पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मदद मिलने से पहले ही महिला की मौत

ग्रामीणों को धमकाकर रास्ते पर सड़क निर्माण

कंपनी खसरा नम्बर 22 और 24 शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मिट्टी निकाल रही थी। कंपनी के लोग ग्रामीणों को धमकाकर शासकीय जमीन पर सड़क बना रहे थे। राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। दो आदिवासियों की जमीन पर भी कंपनी ने कब्जा कर रखा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H