एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जल्द ही साथ में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है. दोनों स्टार्स गांव वालों के लिए मनहूस बन गए हैं.

वरुण और पुलकित बने सबके लिए मुसीबत

बता दें कि सामने आए फिल्म के टीजर में देखा जा सकता है कि जब भी पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) साथ रहते हैं ये लोगों का नुकसान ही करते हैं. यही कारण है कि उन्हें लोग मनहूस मानते हैं. टीजर में एक जगह पर राहु केतु का रेफरेंस भी दिखाया गया है.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

अमित सियाल की हुई दमदार एंट्री

फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) के टीजर में एक्टर अमित सियाल (Amit Sial) भी नजर आ रहे हैं. पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अमित के कैरेक्टर की जिंदगी को मुश्किल बनाते नजर आ रहे हैं. इस कॉमेडी फिल्म में अमित सियाल (Amit Sial) नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं.

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), अमित सियाल (Amit Sial) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.