चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने इतिहास रच दिया है। भगवंत मान सरकार ने पूरे राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों यानी हर पंजाबी को सालाना 10 लाख रुपये तक का पूरी तरह मुफ्त एवं कैशलेस इलाज देने वाली योजना शुरू कर दी है। इस योजना से पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को हकीकत में बदल दिया।

इस योजना की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें परिवार के आकार की कोई सीमा नहीं, हर सदस्य इसमें कवर है, योजना का लाभ सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस-पेपरलेस करवा सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए कोई आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या इनकम लिमिट नहीं हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब न कोई नीला कार्ड देखेंगे, न पीला कार्ड। जो पंजाब का वासी है, उसका इलाज मुफ्त होगा। बीमारी के कारण किसी की जमा-पूंजी नहीं लुटेगी। लोग अपना पैसा परिवार की खुशहाली पर खर्च कर सकेंगे।

