एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. रिएलीटी शो ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ये पंजाबी एक्ट्रेस कोई लोगों की फेवरेट बन गई हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन अपने सिजलिंग फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ऐसी फोटो शेयर किया है, जिससे उन्होंने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.

बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक टैंक टॉप और अनबटन जीन्स के साथ फोटो शेयर किया है. इस फोटो से उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है. एक्ट्रेस अपने इस लुक को मैरून फर कोट के साथ कंप्लिट किया है.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

अपने इस नए फोटो के साथ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कोई एक्सेसरीज नहीं पहन रखा है, सिर्फ ओपन हेयर से अपने लुक को ग्लैमरस बनाया है. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘Diva mode: always ON.….🖤.’

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

बता दें कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को जबरदस्त स्टारडम मिला है. एक्ट्रेस ने 2015 में अपने करियर की शुरुआत Shiv Di Kitaab नाम के म्यूजिक वीडियो से किया था. वहीं, साल 2017 में पंजाबी फिल्म Sat Shri Akaal England से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत किया था. हाल ही में उनकी फिल्म एक कुड़ी (Ikk Kudi) रिलीज हुई हैं. इसके अलावा वो गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ फिल्म सिंह वर्सेस कौर 2 (Singh vs Kaur 2) में नजर आएंगी.