आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर में मामूली घरेलू विवाद ने रिश्ते की मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक महिला की जान ले ली। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठा गया है। यह मामला करमरी गांव का है।

मृतका की पहचान पूर्णिमा उर्फ फुरनी बघेल के रूप में हुई है, जिसकी शादी रेंगा बघेल से करीब 15 साल पहले हुई थी। तीन छोटे बच्चों की मां फुरनी को उसके पति ने लकड़ी के बत्ते से बुरी तरह पीटा। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे, जहां फुरनी को घर के भीतर मृत पाया। उनके सिर और नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेंगा बघेल ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि पत्नी दो-तीन दिनों से सुना रही थी और इसी बात पर गुस्से में उसने हमला कर दिया। उसके इस बयान ने परिजनों और गांव वालों दोनों को स्तब्ध कर दिया। बस्तर पुलिस ने हत्या (धारा 103) का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वारदात में इस्तेमाल लकड़ी के बत्ते को बरामद कर घटना की विस्तृत जांच में जुटी है।