अशफाक अंसारी, बीना (सागर)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में माहौल उस वक्त एकाएक गरम हो गया, जब जनपद पंचायत की साधारण सभा में नाश्ते के समोसों ने ही विवाद का स्वरूप ले लिया। ग्रामीण विकास की योजनाओं पर चर्चा के दौरान एक जनपद सदस्य ने नाश्ते में परोसे गए समोसे को लेकर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई। फिर क्या… गुस्सा देखकर जनपद उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी से उठे और जनपद सदस्य को पकड़कर बाहर लेकर चले गए।
दरअसल, शुक्रवार को बीना के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा होनी थी, लेकिन एक सदस्य के गुस्से ने सबकी नजरें खींच लीं।
ये भी पढ़ें: ‘अब देर मत कीजिए जल्दी फसल का बीमा करवाइए’, केंद्र सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात; प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किया ये बदलाव
जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और CEO समेत कई सदस्य रहे मौजूद
इस बैठक में जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, सीईओ प्रदीप पाल समेत बड़ी संख्या में जनपद सदस्य उपस्थित थे। सभा में विकास खंडों के अंतर्गत चल रही सड़क निर्माण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान और अन्य केंद्रीय-राज्य योजनाओं की समीक्षा प्रमुख एजेंडे में शामिल थी। सदस्यों ने विभिन्न ब्लॉकों से जुड़े कार्यों पर सुझाव दिए और प्रगति रिपोर्ट पर बहस की।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल: BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- इलेक्शन के समय महिलाओं के खातों में पैसा भेजना लोकतंत्र से खिलवाड़
बैठक के बीच हुआ हंगामा
इस बीच बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया। जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल ने नाश्ते में परोसे गए समोसों को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि “आज समीक्षा मीटिंग थी। बैठक में चर्चा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन हमे समोसे को लेकर दर्द है। आज चार साल हो गए है मीटिंग में आते-आते यही सड़े गले समोसे दिए जाते है।’ वहीं गुस्से को देख जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह जनपद सदस्य को लेकर बाहर चले गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

