Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 नवंबर 2025) की खबरों में 2020 के दिल्ली दंगों में टेरर फंडिंग हुई थी; प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेजों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज पर लगी रोक; 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी का नेटवर्क बेनकाब; दिल्ली धमाके में इंटरनेशनल साजिश बेनकाब प्रमुख रहा।

1. 2020 के दिल्ली दंगों में टेरर फंडिंग हुई थी

2020 के दिल्ली दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 2020 के दिल्ली दंगे अचानक नहीं भड़के थे, बल्कि ये पूर्वनियोजित थे। इसकी कई महीनों से प्लानिंग चल रही थी। पुलिस की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने दावा किया कि CAA के विरोध के नाम पर दंगों के लिए टेरर फंडिंग की गई और प्रदर्शन को जानबूझकर हिंसक मोड़ दिया गया।

पढ़े पूरी खबर…

2. प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेजों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज पर लगी रोक

दिल्ली में सर्दियों के साथ ही दमघोंटू प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन दिल्ली कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार तक पहुंच गया। इसको लेकर कई प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन सभी कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं। इस बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब दिल्ली में नवंबर और दिसंबर में सभी स्कूल-कॉलेजों में सभी प्रकार की खेल गतिविधियां पर रोक लगा दी गई है।

पढ़े पूरी खबर…

3. 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी का नेटवर्क बेनकाब

दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध पर सबसे बड़ी वार करते हुए 48 घंटे के ऑपरेशन ‘Cyber Hawk’ में 700 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी करने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सैकड़ों सिम कार्ड, सर्वर, और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क देशभर में फैले संगठित साइबर अपराधियों द्वारा संचालित किया जा रहा था, और ऑपरेशन के दौरान मिले डिजिटल सबूत कई और खुलासे कर सकते हैं।

पढ़े पूरी खबर…

4. दिल्ली धमाके में इंटरनेशनल साजिश बेनकाब

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से जुड़े ‘व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल’ के विदेशी कनेक्शन अब उजागर हुए हैं। जांच में सामने आया है कि तीन कथित विदेशी हैंडलर्स में से एक ने अल-फलाह से गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई को एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए बम बनाने के 42 वीडियो भेजे थे। डॉ. गनई के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था और वह धमाका करने वाले उमर नबी का साथी है। जांच में पता चला है कि इस कार ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर 2022 में तुर्की गया था, जहां उसने एक सीरियाई आतंकी से मुलाकात की। इसके साथ डॉ. मुजम्मिल शकील गनई और डॉ. मुजफ्फर रैदर भी मौजूद थे। यह मुलाकात उनके पाकिस्तानी हैंडलर उकाशा के निर्देश पर करवाई गई थी।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

गौतम गंभीर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहतः भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने कोविड-19 दवाओं के कथित ‘अवैध’ भंडारण और वितरण के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने यह आदेश पारित करते हुए कहा कि प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर गंभीर और उनकी फाउंडेशन के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने का कोई पर्याप्त आधार नहीं है। शिकायत में उन पर कोविड के दौरान दवाओं का अवैध स्टॉक रखने और वितरण करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन कोर्ट ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली की जहरीली हवा 11 सिगरेट पीने के बराबरः सुबह खिड़की खोलते ही कोयले की भट्टी जैसी गंध, पूरे दिन धुंध की घनी परत, और सूरज भी धुंध में खोया हुआ ये अब रोज का दृश्य बन गया है। हवा में मौजूद जहरीले कणों ने सांस लेना बेहद मुश्किल कर दिया है। एक हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, अभी दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग रोज 11 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है। आज भी हालात सुधरे नहीं. ज्यादातर इलाकों में AQI 400 से ऊपर, यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके बावजूद अभी तक शहर में GRAP-3 की ही पाबंदियां लागू हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कल से प्रदूषण और बढ़ सकता है, क्योंकि हवा की रफ्तार बेहद धीमी रहेगी और प्रदूषक कण जमीन के पास ही फंसे रहेंगे। (पूरी खबर पढ़े)

 संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहाः दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर(Sanjay Kapoor) की विधवा पत्नी प्रिया कपूर(Priya Kapoor) ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि पति द्वारा अपनी सारी संपत्ति पत्नी को देना एक ‘स्वस्थ परंपरा’ है। उन्होंने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों के इस दावे का खंडन किया कि उनके पिता की कथित वसीयत संदिग्ध परिस्थितियों में सामने आई है। प्रिया कपूर के वकील राजीव नायर ने बताया कि ऐसा ही मामला उनके ससुर और संजय के पिता का भी था, जिन्होंने अपनी वसीयत में अपनी सारी संपत्ति पत्नी रानी कपूर को दे दी थी। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m