देहरादून. शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में कुछ ऐसा हुआ जो आजकल बिरले ही देखने को मिलता है. राजनीतिक विचारधाराएं नेताओं पर इस कदर हावी हो गई हैं कि अब इनके बीच के मतभेद मनभेद का रूप ले रहे हैं. अब के दौर में पार्टियों की विचारधाराएं व्यक्तिगत हो चली हैं. इस तरह के अपवाद हर राज्य में, हर पार्टी में देखने को मिल सकते हैं. लेकिन शनिवार को सीएम आवास से विचारधाराओं से परे आत्मीयता भरी तस्वीरें सामने आई.
दरअसल, सीएम आवास में एक वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई ‘उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास’ पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा, पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी (भाजपा), पूर्व सीएम हरीश रावत (कांग्रेस) भी शामिल हुए थे. अमूमन आजकल की राजनीति में देखा जा रहा है कि एक पार्टी विशेष के नेताओं की उपस्थिति ज्यादा हो तो दूसरी पार्टी के नेता ऐसे आयोजनों से दूरी बना लेते हैं. कई जगह तो ऐसा भी देखा गया है कि चुनाव में पराजय मिलने के बाद कुछ पूर्व सीएम मुख्यमंत्री आवास में पैर तक नहीं रखते. औपचारिकता के नाते भी नहीं. लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. यहां विपरित तस्वीर देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें : पुष्कर पहुंचे सीएम धामी : उत्तराखण्ड धर्मशाला आश्रम के द्वितीय तल का किया उद्घाटन, बोले- दोनों राज्यों के बीच संबंधों को और ज्यादा सुदृढ़ करेगा ये धर्मशाला
इस विमोचन समारोह में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता मौजूद थे. भले ही दोनों की विचारधाराएं अलग हैं, लेकिन दोनों दलों के नेताओं की उपस्थिति ने बता दिया कि ये विचारधाराएं पार्टी तक सीमित हैं. बात राज्य की हो तो यहां विचारधारा नहीं बल्कि राज्य के निवासी के रूप में नेता सामने आते हैं. अक्सर देखा जाता है कि ऐसे किसी भी आयोजन में सभी दलों के नेताओं को निमंत्रण जाता है, लेकिन विपक्षी दल के नेता इससे दूरी बना लेते हैं. लेकिन उत्तराखंड सीएम हाउस से सामने आई इस तस्वीर से तो कम से कम ऐसा नहीं लगता. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि राजनीतिक शुचिता अब भी बनी हुई है.
पूर्व सीएम रावत ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत जी द्वारा लिखित “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” पुस्तक के विमोचन समारोह में सम्मिलित हुआ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के साथ पुस्तक का विमोचन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

