बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली हैं. दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में किया जाएगा. उनको आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर के सभी लोग और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स भी विले पार्ले शमशान घाट पहुंच रहे हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के दिन ही उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस (Ikkis) का पोस्ट रिलीज हुआ है.

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म इक्कीस (Ikkis) होगी, जो अभी रिलीज नहीं हुई है. ये फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं दिग्गज अभिनेता के निधन के दिन ही उनकी आखिरी फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हुआ. दिवंगत अभिनेता का पोस्टर देख फैंस की आंखें नम दिख रही है.

आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे धर्मेंद्र

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर में शोले, धर्मवीर, चुपके-चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है. उनको आखिरी बार बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में देखा गया था.