कैमूर। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में देर रात एक बार फिर गरीबी से जूझ रहे परिवार की रोज़ी-रोटी पर चोट पड़ी है। कर्मनाशा के समीप चांद नहर मोड़ पर लगी राजेंद्र भारती की छोटी-सी गुमटी को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर गुमटी में रखे गुटका एक बड़ा गैस सिलेंडर और करीब 25 सौ रुपये नकद चुरा लिए। मंगलवार सुबह जब राजेंद्र भारती रोज़ की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो सामने टूटा ताला और अस्त-व्यस्त गुमटी देखकर उनके होश उड़ गए। गैस सिलेंडर से लेकर कैश तक सब गायब था। टूटे दरवाज़े के सामने खड़े राजेंद्र की आंखों में एक ही बात थी अब घर कैसे चलेगा?

तीसरी बार चोरी, उज्ज्वला के सिलेंडर से चलता था घर का चूल्हा

राजेंद्र भारती खजुरा गांव के रहने वाले उज्ज्वला योजना के तहत मिले एकमात्र गैस सिलेंडर से ही चाय-पान की दुकान चलाते थे। वहीं से परिवार का खर्च भी चलता था। उन्होंने बताया कि यह तीसरी बार उनके साथ ऐसी घटना हुई है और हर बार नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। मैं गरीब आदमी हूं मेहनत से दुकान चलाता हूं… लेकिन बार-बार चोरी से हिम्मत टूट रही है राजेंद्र की आवाज भर्रा गई।

सूचना पर पहुंची डायल 112, आवेदन देने की सलाह

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच की। पुलिस कर्मियों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर और नकदी पर हाथ साफ किया है। पीड़ित दुकानदार को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया है। छोटी-सी गुमटी में लगा बड़ा ताला टूटा पड़ा है और उसी के साथ टूटी पड़ी है एक परिवार की रोजमर्रा की उम्मीदें।