लुधियाना। लुधियाना में DIG के सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला होने की जानकारी सामने आई है। लुधियाना रेंज के DIG के सुरक्षाकर्मी पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल गगनदीप सिंह पर दूध विक्रेता व उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान गगनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दूध विक्रेता उसके पिता व 3 तीन अन्य अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर दिया है।
बता दें कि छोटी सी बात को लेकर यह घटना इतनी बड़ी रूप ले ली। यह घटना 13 नवंबर को हुई जब गगनदीप अपने दोस्तों के साथ बलाचौर की ओर जा रहा था। रास्ते में उनकी कार दूध विक्रेता की बाइक को छू गई जिसपर दूध के डिब्बे लदे थे। इसके बाद बाइक सवार युवक ने अपने परिजनों और साथियों को बुला लिया। उन्होंने कॉन्स्टेबल और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। गगनदीप की गंभीर हालत देखते हुए उसे सिविल अस्पताल से एक निजी न्यूरो सेंटर रेफर किया गया, जहां वह कई दिनों तक बेहोश रहा।

पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास और दंगा सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। जहां जहां उनके छुपे रहने की गुंजाइश है वहां जा कर दबिश दी जा रही है। अब देखना है कि अपराधी कब पकड़ में आते हैं।
- SIR पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का फूटा गुस्सा, चुनाव आयोग को बताया केंचुआ, कहा- बीएलओ को धमका रहे भाजपा के गुंडे…
- पारिवारिक कलह से परेशान BLO ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर
- 5 रंगों वाला ये रत्न बढ़ाए आत्मविश्वास, मिटाए तनाव और रिश्तों में लाए मिठास
- Investor Connect में 3 हजार से ज्यादा रोजगार का खुला रास्ता : छत्तीसगढ़ को मिले 6800 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, सीएम साय बोले – हमारा प्रदेश देश का सबसे भरोसेमंद और तेजी से उभरता औद्योगिक गंतव्य
- कटक में दर्दनाक सड़क हादसा ! तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
