Bihar Crime: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर महज 48 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया है।

बच्चे को उठा लेने की दी धमकी

दरअसल, बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि बेखौफ अपराधियों ने एक बैटरी कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर उसके बच्चे को उठा लेने की धमकी की थी। पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत पत्रकार नगर थाना में दर्ज कराई थी।

शिकायत में कारोबारी ने पुलिस को धमकी भरे कॉल का ऑडियो रिकॉर्ड भी सौंपा था। शिकायत में कहा गया था कि कॉल करने वाला व्यक्ति लगातार दबाव बना रहा है और खुद को विधायक अनंत सिंह से जुड़े होने का दावा कर रहा है। गौरतलब है कि इस समय जदयू विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं।

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ एक्शन मोड में आ गई। एसटीएफ और पुलिस ने मात्र 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया और इस घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल डिटेल्स और रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच कराई गई। साथ ही कॉल करने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए विशेष टीम तैनात की गई थी। साथ ही पुलिस ने कारोबारी और उसके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी थी। काफी खोजबीन के बाद अपराधियों का सुराग मिला और पुलिस ने तीनों अपराधियों को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर लाइव आकर शख्स ने मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई नेताओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां, VIDEO वायरल