UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकंपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं, जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- मानसिक गुलामी ने राम को… PM मोदी ने ध्वजारोहण करने के बाद किया मैकाले का जिक्र, बताया 1 हजार साल तक भारत की नींव मजबूत करने का रास्ता
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- दोस्त बना कातिल: गोलियों से छलनी किया सीना, जंगल में छिपाया शव, ऐसे खुली आरोपी की पोल
वहीं प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बाराबंकी में 8℃ और कानपुर शहर में 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बरेली में 8.6℃, इटावा में 9℃, मुजफ्फरनगर में 9℃, मेरठ में 9.1℃, शाहजहांपुर में 9.4℃, बुलंदशहर में 9.5℃, फुरसत गंज में 9.6℃ और आजमगढ़ में 10℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

