भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और बॉलीवुड के फेमस मशहूर कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी अचनाक स्थग‍ित हो गई है. इसका कारण हर जगह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आना बताई जा रही है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब सोशल मीडिया पर खबरे चल रही हैं कि पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को धोखा दिया है. एक महिला के साथ कथित चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे हैं.

बता दें कि वायरल हो रहे चैट के स्क्रीनशॉट पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और कोरियोग्राफर मैरी डी’कोस्टा (Mary D’Costa) की बताई जा रही है. उनके और पलाश के बीच कथित रिश्ते को हवा मिल रही है और सोशल मीडिया पर अचानक उथल-पुथल मच गई है. ये स्क्रीनशॉट पहले खुद मैरी डी’कोस्टा (Mary D’Costa) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फिर रेडिट पर भी यह वायरल हो रहा था. हालांकि अब ये अकाउंट डिएक्टिवेट हो चुका है.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, मैरी डी’कोस्टा (Mary D’Costa) पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी की तैयारियों में बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई थीं. इसी वजह से लोग कयास लगाने लगे कि डांस रिहर्सल के दौरान साथ बिताया गया समय शायद सबकी नजरों में आ गया है. इसके अलावा दावा ये भी किया जा रहा है कि सगाई से ठीक चार दिन पहले पलाश किसी डांस प्रैक्टिस में एक महिला को किस करते हुए देखे गए थे. हालांकि, यह बात कभी कन्फर्म नहीं हुई, मगर अफवाहों को हवा जरूर उड़ी थीं.

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

दरअसल, पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी टलने के 24 घंटे में ही एक और चौंकाने वाली खबर आई. खबर थी कि अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) को भी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया था. वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े कई पोस्ट हटा दिए हैं, जिसमें उनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो भी शामिल हैं.