बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) शादी के 15 सालों बाद अपने पति से अलग हो रही हैं. पति के फिजिकली और इमोशनली टॉर्चर के कारण एक्ट्रेस ने तलाक की अर्जी दे दिया है. इस शादी में धोखा और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के वकील ने बताया कि एक्ट्रेस के पति ने उनके बच्चों को भी दूर कर दिया है और उनकी प्रॉपर्टी भी धोखे से अपना नाम करवा लिया है. वहीं, अब अब सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है.

बता दें कि सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने साहस और तलाक के हैशटैग्स के साथ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ”मेरी जिंदगी के सबसे मजबूत और सबसे खतरनाक तूफान के बीच, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह लड़ाई अकेले लड़ रही होंगी. बिना माता-पिता के, बिना किसी सहारे के. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब मेरी दुनिया की छत को संभालने वाले सारे स्तंभ- मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे, और वह इंसान जिसने मुझसे वादा किया था कि वह मेरे साथ खड़ा रहेगा, मुझसे प्यार करेगा, मेरी देखभाल करेगा और हर परेशानी मेरे साथ झेलेगा- सब गायब हो जाएंगे.
Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- “जिंदगी ने मुझसे सब कुछ छीन लिया. जिन लोगों पर भरोसा था, वे चले गए. जिन वादों पर विश्वास था, वे चुपचाप टूट गए. लेकिन तूफ़ान ने मुझे डुबोया नहीं. उसने मुझे मुक्त किया. उसने मुझे हिंसक पानी से उछालकर गर्म रेत पर ला फेंका. उसने मुझे उस औरत से मिलाया जो मेरे अंदर रहती है और मरने से इनकार करती है. क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूँ. हिम्मत, अनुशासन, मज़बूती, सहनशक्ति, आग और विश्वास के साथ पली हूँ. मुझे सिखाया गया है कि जब दुनिया मुझे गिराना चाहे, तो मैं उठ जाऊँ. जब दिल टूट रहा हो, तब भी लड़ूँ. जब मेरे साथ गलत हुआ हो, तो दया न दिखाऊँ और जब जीना नामुमकिन लगे, तब भी जिंदा रहूँ. मेरी प्राथमिकता है- अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना, अपने बच्चों के प्यार के लिए लड़ना, अपनी इज्जत के लिए लड़ना. मेरे साथ हुई हर क्रूरता और त्याग के लिए एक घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की गई है.” अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने और भी कई बातें लिखीं हैं.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …
बता दें कि सेलिना जेटली (Celina Jaitly) की तरफ से करंजवाला एंड कंपनी की प्रिसिंपल असोसिएट निहारिका करंजवाला मिश्रा केस लड़ रही है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने पीटर से 50 करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ हर महीने 10 लाख रुपए की मांग किया है. इस समय सेलिना जेटली (Celina Jaitly) भारत में अकेली रह रही हैं, उनके बच्चे ऑस्ट्रिया में हैं. दिनभर में एक घंटे ही सेलिना को अपने बच्चों से बात करने की अनुमति है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

