एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर भारी अव्यवस्था के बीच दो दिन से लाइन में लगी आदिवासी महिला भूरिया बाई की मौत हो गई। बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्ट ऑफिस की घोर लापरवाही: तालाब में फेंके गए सैकड़ों आधार-पैन और ATM कार्ड, वीडियो वायरल
तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी
परिजनों के मुताबिक मृतका दो दिनों से खाद के इंतजार में लगातार लाइन में खड़ी थी। दिनभर लाइन में रहने के बाद वह रात में वहीं रुकी हुई थी, इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर मृतक महिला के परिजनों से मिलने कुशेपुर गांव पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
संबल योजना के तहत 2 लाख और रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता
महिला के परिजनों को उन्होंने बताया कि परिवार को संबल योजना के तहत 2 लाख रुपये और रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत शुगर लेवल बढ़ने से हुई बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



