राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन बाद शुरू होगा। इससे पहले कांग्रेस ने 30 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग राजधानी भोपाल में आयोजित होगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आगामी रविवार को शाम 7.30 बजे विधायकों से चर्चा करेंगे। इस दौरान सरकार को घेरने की रणनीति और रूपरेखा तैयार की जाएगी।

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर से होने जा रही है। जो 5 दिसंबर तक चलेगी। पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत चार विधेयक लाए जा सकते हैं। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधेयकों को लेकर विभागों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha Winter Session: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी, 5 दिवसीय सत्र में होंगी 4 बैठकें

सरकार को घेरने की तैयारी

वहीं विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक 30 नवंबर को शाम 7.30 बजे भोपाल में होगी। जिसमें रूपरेखा और सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।

सत्र की अवधि बढ़ाने लिख चुके हैं पत्र

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग भी की थी। उन्होंने राजयपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सत्र की अवधि को अपर्याप्त बताया था। सिंघार ने कहा था कि सिर्फ चार बैठकों का यह शीतकालीन सत्र प्रदेश के महत्वपूर्ण जनमुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है। इतने सीमित समय में न तो विपक्ष अपनी बात रख पाएगा न ही जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग: नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

विधानसभा के आसपास धारा 163

इधर, पुलिस ने विधानसभा के 5 किलोमीटर के अंदर धारा 163 लगाई है। सत्र के दौरान जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित किया गया है। इस दौरान पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H