भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर बातचीत की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को किसानों को दी जाने वाली राहत राशि के बारे में जानकारी भी दी हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। सीएम ने गवर्नर को पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की। मुलाकात के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि शिष्टाचार भेंट हुई है। विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इसके अलावा योजनाओं और किसानों को दी जाने वाली राहत राशि की भी जानकारी राज्यपाल को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ और भी जो विकास के कार्य हैं उनको भी बताया गया है। 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में कैबिनेट की बैठक होगी।
ये भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha Winter Session: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर से होने जा रही है। जो 5 दिसंबर तक चलेगी। पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत चार विधेयक लाए जा सकते हैं। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें विकास योजनाओं, निवेश, पर्यटन और प्रशासनिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केंद्रित चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: खजुराहो में सरकार: दिसंबर में होगी कैबिनेट बैठक, सांसद VD शर्मा बोले- बुंदेलखंड के विकास के लिए ‘माइलस्टोन’ होगी साबित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

