सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। जिले के पिछोर कस्बे के कल्याणपुर तिहारे पर सफारी गाडी में सवार प्रखर जाट पर की गई फायरिंग का मामला जमीनी विवाद निकला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

SDOP सौरभ कुमार ने बताया कि पंकज जाट और प्रखर जाट का करही गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पहले प्रखर जाट ने पंकज जाट से मारपीट की थी। इसी मामले को लेकर पंकज जाट ने अपने अन्य साथियों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर आया और कल्याणपुर तिराहे पर सफारी गाडी से जा रहे प्रखर जाट की घेराबंदी कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

कार्बेट स्टाइल हमला: पारिवारिक विवाद में दांत बने हथियार, बहन-जीजा के घर पहुंचे परिजनों पर हमला, 

एक आरोपी पुलिस हिरासत में

दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष पंकज जाट की तरफ से प्रखर जाट और उसके भाई मुकुल जाट पर भी मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इस पूरे घटना क्रम में बड़ी बात ये है कि प्रखर जाट और मुकुल जाट पहले से ही कई अपराधों में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H