India vs South Africa T20: भुवनेश्वर. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) की तरफ से रविवार को एक खास मुलाकात हुई. OCA के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहरा मुख्यमंत्री मोहन् माझी के सरकारी आवास पहुंचे और उन्हें 9 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के आधिकारिक टिकट भेंट किए.

ये मुकाबला कटक के मशहूर बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है और पूरे राज्य में इसे लेकर काफी उत्साह है. टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री माझी ने OCA को इस अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि दो बड़ी टीमों का ओडिशा में खेलना राज्य के लिए गर्व की बात है.

Also Read This: Odisha News: राजधानी में नए साल से पहले आबकारी विभाग अलर्ट, नाइट क्लबों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर…

India vs South Africa T20
India vs South Africa T20

सीएम ने यह भी कहा कि ऐसे बड़े मैच राज्य की पहचान को मजबूत करते हैं और युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार OCA के साथ मिलकर स्टेडियम की तैयारी, सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग करेगी, ताकि मैच बिना किसी दिक्कत के सफलतापूर्वक हो सके.

Also Read This: KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रों के बाद अब छत्तीसगढ़ के छात्र की मिली लाश, जांच में जुटी ओडिशा पुलिस

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री माझी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि OCA के अध्यक्ष और सचिव उनसे मिले और 9 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के टिकट सौंपे. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने बड़े मैच की मेजबानी ओडिशा के लिए सम्मान की बात है और राज्य सरकार खेल सुविधाओं व खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.

Also Read This: ओडिशा : OCA की अनोखी और परंपरागत पहल, भगवान जगन्नाथ के चरणों में T20 मैच का पहला टिकट

इस बीच, OCA की ओर से बाराबती स्टेडियम में तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं. सुरक्षा से लेकर मैदान की देखभाल और दर्शकों की सुविधाओं तक हर चीज पर तेजी से काम चल रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि दर्शकों को शानदार मैच अनुभव देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

ओडिशा में क्रिकेट का जुनून लगातार बढ़ रहा है और ऐसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले राज्य को देश और दुनिया के स्पोर्ट्स मैप पर और मजबूत जगह दिलाते हैं.

Also Read This: ओडिशा ने बनाई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए भारत में पहचान : मुख्यमंत्री माझी