अमृतसर। पंजाब में लगातार नशा और हथियार तस्करों का बाजार गरमाया हुआ है। पुलिस इसे रोकने की हर कोशिश कर रही है। इसके अंतर्गत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
इस ऑपरेशन में अमृतसर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें 3 PX5 पिस्टल और 4 .30 बोर की पिस्तौल मिली है। बताया जा रहा है कि यह पहले भी तस्करी में लिप्त थे और गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया करते थे। पाकिस्तान से आते थे हथियार जानकारी सामने आई है उस आधार पर यह समझ आया है कि यह आरोपी पाकिस्तान में बैठे लोगों के इशारों में काम करते थे।

पुलिस के मुताबिक यह मॉड्यूल ड्रोन या अन्य गुप्त तरीकों से भेजे गए हथियारों को सीमावर्ती इलाकों से उठाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने का काम कर रहा था। इनके पास से बरामद हथियार अत्याधुनिक श्रेणी के हैं, जो बड़ी वारदातों में इस्तेमाल किए जा सकते थे। इस बारे में पंजाब के डीजीपी पंजाब गौरव यादप ने जानकारी शेयर की है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और इस मॉड्यूल से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है।
- शराफ माफियाओं का कहर: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला, 3 आरोपियों को जबरन छुड़ा ले गए तस्कर
- मॉर्फिन निर्भरता के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा लड़ाई, शक्तिशाली विकल्प के रूप में सामने आई इलेक्ट्रो होम्योपैथी
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद ‘नाजुक’, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
- अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन में शामिल हुए CM धामी, भाषा के उत्थान और विकास के लिए की एक उच्च स्तरीय आयोग के गठन की घोषणा
- डॉ मोहन सरकार के 2 साल: मंत्री देंगे कामकाज का लेखा-जोखा, समीक्षा बैठक का शेड्यूल जारी
