Bastar News Update : बस्तर में दशकों से सड़क की मांग कर रहे दूरस्थ गांवों के लिए बड़ी राहत आई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत 240 करोड़ से अधिक की लागत से 87 नई सड़कों को मंजूरी दी गई है. करीब 237 किमी लंबा सड़क नेटवर्क ग्रामीण संपर्क को मजबूत करेगा. तिरिया–पुलचा और बारसूर–पल्ली रोड जैसे मार्ग गांवों को शहरों से जोड़ेंगे. पहाड़ों और जंगलों में बसे स्कूलों और अस्पतालों तक पहुंच आसान होगी. बारिश में बह जाने वाले कच्चे रास्तों की समस्या खत्म होगी. बकावंड और लोहंडीगुड़ा ब्लॉक को सबसे बड़ा फायदा मिलेगा. दरभा के दुर्गम इलाकों तक पहली बार पक्की सड़कें पहुंचेंगी. किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में राहत मिलेगी. यह परियोजना सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है.

दंतेवाड़ा – मौसम में बदलाव ने बढ़ाई किसानों की चिंता
तूफान ‘दितवाह’ का असर दंतेवाड़ा और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है. अगले 48 घंटे बादल, हल्की बारिश और तापमान में बदलाव की संभावना है. दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस हो सकती है. सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई. जिले में लगभग आधी धान की फसल अभी खेत और खलिहानों में पड़ी है. बारिश बढ़ी तो कटाई-मिंडाई वाली फसल खराब हो सकती है. किसानों को फसल ढककर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग सतर्क रहने की अपील कर रहा है.
जगदलपुर – कांग्रेस ने पुतला दहन कर जताया विरोध
जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम और ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक उपयोग कर रही है. नेशनल हेराल्ड केस में कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया गया. नेताओं ने कहा कि सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने आगे भी आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
बचेली – शराब दुकान में करोड़ों की हेराफेरी, पांच गिरफ्तार
बचेली शराब दुकान में लगभग ₹1.52 करोड़ की हेराफेरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चार कर्मचारियों और आबकारी विभाग के एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.
जांच में पाया गया कि बिक्री राशि जमा नहीं की गई और शराब की बोतलें भी गायब की गईं. 19 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच सबसे अधिक गड़बड़ी हुई. आरोपियों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर और पूछताछ जारी है.
बस्तर संभाग – जमीन गाइडलाइन पर विरोध तेज
बस्तर में जमीन कारोबारी और किसानों ने नई गाइडलाइन के विरोध में कलेक्टर और संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि जमीन का मूल्य कई गुना बढ़ाकर लोगों पर बोझ डाला जा रहा है. बिना सड़क वाली जमीन का मूल्य अब कई गुना बढ़ गया है. पंजीयन शुल्क बढ़ने से खरीदी-बेच प्रभावित होगी. लोगों ने गाइडलाइन वापस लेकर नई जनहित गाइडलाइन जारी करने की मांग की है.
केशकाल – जर्जर सड़क पर धीमी मरम्मत से बढ़ी परेशानी
केशकाल शहर की मुख्य सड़क मरम्मत कार्य धीमी गति से चलने के कारण नागरिक परेशान हैं. गड्ढों, मिट्टी और धूल की समस्या से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग समय-समय पर पानी का छिड़काव कर रहा है, लेकिन शिकायतें बनी हुई हैं. दुकानदार, स्कूली बच्चे और वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों ने कार्य में तेजी लाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
रेलवे ने यात्रियों को दी राहत
पूर्व तट रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं. विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर ट्रेन में थर्ड एसी इकॉनॉमी कोच शामिल किया गया है. कोच वापसी यात्रा में भी जुड़ा रहेगा. नवंबर से जनवरी तक पर्यटन सीजन में बस्तर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि कोच स्थायी रूप से जोड़े जाएं.
बस्तर–गीदम मार्ग – भूस्खलन ने बढ़ाया खतरा
जगदलपुर–गीदम मार्ग के बास्तानार घाटी क्षेत्र में इस वर्ष भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. बड़ी चट्टानें सड़क पर गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है. चट्टानों को हटाया गया है लेकिन जोखिम अब भी बरकरार है. विशेषज्ञ क्षेत्र में सुरक्षा जाल और ढलानों की कटाई की जरूरत बता रहे हैं.
फरसगांव – 176 बोरी धान जप्त, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
फरसगांव- बड़ेडोगर मार्ग पर अवैध तरीके से परिवहन हो रहा 176 बोरी धान पकड़ा गया. दोनों वाहन जब्त किए गए और चालक से पूछताछ जारी है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी. किसानों से पंजीकृत धान ही उपार्जन केंद्र में बेचने की अपील की गई है.
बस्तर – कोहरे और ठंड के बीच स्कूल टाइम बदलने की मांग
बस्तर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए स्कूल समय बदलने की मांग उठी है. प्रथम पाली में सुबह 7:30 बजे शुरू होने वाली कक्षाओं में बच्चों को कठिनाई हो रही है. शिक्षक संगठन ने समय बदलकर 8:30 करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है. जल्द इस पर निर्णय की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

